MP Congress: ग्वालियर में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली', राहुल गांधी, खड़गे और कमलनाथ होंगे शामिल!

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस ग्वालियर में सोमवार को 28 अप्रैल को 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन कर रही है। इस रैली में पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे और संविधान की रक्षा के लिए एकजुटता का संदेश देंगे।

MP Congress: ग्वालियर में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली', राहुल गांधी, खड़गे और कमलनाथ होंगे शामिल!

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस सोमवार 28 अप्रैल को ग्वालियर में 'संविधान बचाओ रैली' निकालने जा रही है। कांग्रेस की रैली यह शहर के फूलबाग मैदान-2 से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। इस रैली में रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। साथ ही संविधान की रक्षा के लिए एकजुटता का संदेश देंगे।​
इस रैली का उद्देश्य संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती को सुनिश्चित करना है। इस रैली के बाद कांग्रेस महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर भी सभा करेगी।

पहलगाम आतंकी हमले पर बोले जीतू पटवारी

संविधान बचाओ रैली में शामिल होने रविवार को ग्वालियर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी की रैली को लेकर जानकारी दी। साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला। मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर हत्या करना किसका षड्यंत्र है, पाकिस्तान, विदेशी ताकतों या देश में नफरत फैलाने वालों का? साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार की जांच का मामला है, लेकिन इस हमले के अंजाम देने वालों वालों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए।

आतंक के खिलाफ हम मोदी सरकार के साथ

उन्होंने आगे कहा कि आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन के लिए कांग्रेस भारत सरकार के साथ है। कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है। नरेंद्र मोदी जी ने 2014 से पहले कहा था कि वो एक काटेंगे तो हम 10 सर काटकर लाएंगे। जीतू पटवारी ने पीएम के इस बयान को लेकर कहा कि हम मांग करते है कि एक के बदले दस सिर लाए जाए। हम पीएम मोदी के साथ हैं। उन्होंने भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी सरकार पर बरसे पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एमपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज सत्ता शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया के चंगुल में फंसी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है और आर्थिक असमानता बढ़ रही है।

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में कटेंगे 8000 पेड़: विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, योजना का विरोध,पर्यावरण प्रेमियों ने उठाए सवाल

कांग्रेस की बड़ी रैली, संविधान की रक्षा के लिए हुंकार

मीडिया से चर्चा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई, बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने संविधान बनाया और अब संविधान की रक्षा करना कांग्रेस का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार संविधान के मूल्यों पर हमला है। आज हमारे नेता राहुल गांधी संविधान को बचाने सबसे ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं।

AK-47 और M4 राइफल से लैस थे आतंकी: घने जंगलों में 22 घंटे चलकर पहुंचे थे पहलगाम, जांच में चौंकाने वाले खुलासे

publive-image

Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद देश में गम और आक्रोश है। इस भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और भारतीय सेना एक्शन में है। हमले को लेकर जांच जारी है। जांच में कई सनसनीखेज खुलासे भी हो रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article