Gwalior Bus Rape Case: ग्वालियर में खड़ी बस में कंडक्टर ने बंधक बनाकर किया रेप, शिवपुरी से भिंड लौट रही थी महिला

Gwalior Bus Rape Case: ग्वालियर में एक रेप की वारदात सामने आई है। बस कंडक्टर ने महिला को खड़ी बस में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

Gwalior bus rape case conductor woman hindi news

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में शर्मसार करने वाली वारदात
  • रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बस में रेप
  • बस कंडक्टर ने बंधक बनाकर किया रेप

Gwalior Bus Rape Case: ग्वालियर रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार रात एक बस कंडक्टर ने खाली बस में महिला को बंधक बनाकर रेप किया। घटना रात करीब 9:30 बजे की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कंडक्टर को मौके से भागने से पहले ही पकड़ लिया।

भिंड की रहने वाली है पीड़िता

पीड़ित महिला 27 साल की है और भिंड जिले के फूप इलाके की रहने वाली है। उसकी शादी करीब 6 साल पहले शिवपुरी में हुई थी और उसका 2 साल का बेटा है। पति से विवाद के चलते वह भरण-पोषण का केस लड़ रही है।

पति कोर्ट नहीं आ रहा था, इसलिए गई थी शिवपुरी

महिला ने बताया कि उसका पति लंबे समय से कोर्ट की तारीख पर नहीं आ रहा था। इसी कारण वह सोमवार सुबह भिंड से शिवपुरी गई थी, ताकि पति का पता लगा सके।

बस में सफर के दौरान कंडक्टर से हुई पहचान

ग्वालियर से शिवपुरी जाते समय महिला की मुलाकात बस कंडक्टर विष्णु ओझा से हुई, जो बदरवास का रहने वाला है। सफर के दौरान दोनों की बातचीत हुई और कंडक्टर ने महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उसने कहा कि जब बस वापस गुना से लौटेगी, तो वह फोन करके उसे ग्वालियर छोड़ देगा।

[caption id="attachment_922020" align="alignnone" width="888"]bus rape case gwalior ग्वालियर रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बस में दरिंदगी[/caption]

कंडक्टर ने फोन कर फिर बुलाया

शाम को विष्णु ओझा ने महिला को फोन कर फिर शिवपुरी बुलाया और अपनी बस में बैठा लिया। रात करीब 9 बजे बस ग्वालियर पहुंची। सभी यात्री उतर गए, बस खाली थी। कंडक्टर ने महिला से कहा कि वह बस में बैठी रहे, वह कुछ देर में आकर उसे भिंड छोड़ देगा।

बस में किया दुष्कर्म

करीब 9:30 बजे विष्णु ओझा वापस आया और बस के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए। उसने जान से मारने की धमकी देकर महिला से रेप किया और फिर बस से चला गया।

ये खबर भी पढ़ें: MP Cabinet: रिटायर्ड होने के 10वें महीने से सरकारी आवास का लगेगा 10 गुना किराया, इसके बाद हर महीने 30 टाइम पेनल्टी

एफआरवी टीम को दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद डरी हुई महिला ने डायल 112 (एफआरवी) पर कॉल किया। टीम मौके पर पहुंची और उसे पड़ाव थाने लेकर गई। पुलिस ने महिला की शिकायत सुनकर तुरंत कार्रवाई की। बस स्टैंड पर छापा मारकर आरोपी विष्णु ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का मेडिकल कराया गया है और उसके बयान के आधार पर रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

मध्यप्रदेश में कैसे होगा वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन, क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, जानें पूरी प्रक्रिया

MP SIR Process: मध्यप्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में आज से वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने इसे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) नाम दिया है। यह अभियान कुल 103 दिनों तक चलेगा और 7 फरवरी 2026 को इसका आखिरी चरण पूरा होगा। उसी दिन फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article