Bhopal Me Aag: भोपाल की ग्वाल बाबा झुग्गी में लगी आग, 90 साल की महिला जिंदा जली, 4 साल का बच्चा बाल-बाल बचा

भोपाल। राजधानी में मंगलवार को एक झुग्गी में आग लग गई। इस आग में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं एक साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। बुजर्ग महिला चल नहीं पाती थी और दिखाई भी नहीं देता था। इस कारण आग फूटने के बाद महिला बिस्तर से नीचे गिर गई। बाहर आने में असमर्थ होने के कारण महिला आग में 90 प्रतिशत झुलस गई। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 साल के बच्चे ने आग लगने के बाद घर से खुद बाहर आकर किसी तरह जान बचाई। हादसा गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाबा ग्वाल झुग्गी में हुआ है। सीएसपी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि ग्वाल बाबा बस्ती नयापुरा में मंगलवार को एक झुग्गी में आग लग गई।
बुजुर्ग महिला की मौत
इसमें 90 वर्षीय पूना बाई सेन की जलकर मौत हो गई। पूनाबाई यहां अपने बेटे जगन, बहू और चार साल के पोते के साथ रहती थी। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद बुजुर्ग महिला ने बाहर आने का प्रयास किया लेकिन वह बाहर नहीं आ सकी। वहीं पोते ने झुग्गी से बाहर आकर अपनी जान बचाई। आग की जानकारी मिलते ही पड़ोस में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने आकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग को भी मामले की सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।