Guwahati News: एयरपोर्ट पर 80 वर्षीय महिला यात्री के उतरवाएं कपड़े, महिला कांस्टेबल को किया सस्पेंड

Guwahati News Update: गुवाहाटी के हवाई अड्डे से चैकिंग के दौरान की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर सुरक्षा जांच के दौरान कूल्हे का प्रतिरोपण कराकर लौट रही 80 वर्षीय महिला और पोती के साथ अमानवीयता उजागर हुई है। जहां पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल को इस घटना में निलंबित कर दिया है।
जानिए क्या है पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, यह घटना गुवाहाटी के एयरपोर्ट गोपीनाथ बोरदोलाई हवाई अड्डे से सामने आई है जहां 80 वर्षीय महिला अपनी पोती के साथ दिल्ली के लिए जा रही थी उसी दौरान का यह वाकया सामने आया है। घटना में महिला की बेटी ने ट्वीट कर बताया कि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने जोर देकर कहा कि वह अपने टाइटेनियम हिप इम्प्लांट का सबूत दिखाने के लिए अपने अंडरगारमेंट को नीचे खींचे। इस घटना के सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है।
CISF suspended a woman constable and a detailed inquiry ordered after an 80-year-old disabled woman was subjected to a “strip search” at the Guwahati airport after her hip implant set off metal detectors during security check: CISF
— ANI (@ANI) March 25, 2022
CISF ने ट्वीट कर दी जानकारी
इसे लेकर सीआईएसएफ ने ट्वीट करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और संबंधित घटना पर जांच शुरू हो गई है तो वहीं घटना से जुड़े कर्मचारियों को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की है।
0 Comments