गुरुग्राम । Gurugram News Bigbreaking हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर गुरूग्राम में एक महिला को कोरोना का इतना डर सताया कि, उसने अपने साथ 10 साल के बेटे को घर में कैद कर लिया । वही इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मां और बेटे को घर से बाहर निकाला।
महिला ने डर की वजह से कैद रहने की कही बात
यहां पर गुरुग्राम की 33 वर्षीय मुनमुन मांझी ने घर से बाहर आने के बाद पुलिस को जानकारी में बताया कि, उसे इस बात का डर था कि अगर वह घर से बाहर निकली, तो उसका 10 साल का बेटे कोरोना महामारी का शिकार होकर मर जाएगा।
Haryana | A woman in Gurugram locked herself & her son in an apartment for 3 years due to “fear of covid”, didn’t let her husband enter the apartment; woman & child were finally rescued (22.02) pic.twitter.com/iJexqD8pK5
— ANI (@ANI) February 22, 2023