गुरुग्राम। Gurugram Dog Wedding Viral आजकल वायरल खबरें कई सामने आ रही है ऐसी ही बेजुबानों से जुड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आई है जिसका जहां पर स्वीटी संग शेरू का ब्याह हो गया यह लड़का या लड़की नहीं कुत्ता संग कुतिया की शादी हुई है। शादी के पूरे रीति रिवाजो के साथ यहां पर क कपल ने पारंपरिक भारतीय रीति-रिवाजों से अपने पालतू कुत्ते की शादी पड़ोस के कुत्ते से करा दी। शेरू और स्वीटी की शादी में कपल के निमंत्रण पर करीब 100 लोग बारात में शामिल हुए।
लाल लहंगे में खुबसूरत दिखी स्वीटी
आपको बताते चलें कि, आंखों में काजल लगाए स्वीटी ने लाल लहंगा पहना हुआ था। दोनों के सात फेरे भी कराये गए। कपल का कहना है कि उन्होंने स्वीटी और शेरू को कभी कुत्ता (पालतू जानवर) नहीं समझा। बात करते हुए स्वीटी की मालकिन काफी भावुक भी नजर आई। वो कहती हैं कि वे उन्हें अपने बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। क्योंकि, उनकी कोई संतान नहीं है इसलिए आज अपने पालतू जानवरों की शादी करवाकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, शेरू (नर कुत्ता) और स्वीटी (मादा कुत्ता) के मालिकों ने भारतीय परंपराओं के तहत दोनों की शादी कराई।
बच्चा नहीं स्वीटी हमारी बच्ची है।
यहां पर स्वीटी मादा कुत्ता की संरक्षक सविता उर्फ रानी ने कहा, “मैं एक पालतू जानवर प्रेमी हूं। मेरे कोई बच्चा नहीं है, इसलिए स्वीटी हमारी बच्ची है। मेरी पति मंदिर जाते थे और जानवरों को खाना देते थे। एक दिन एक आवारा कुत्ता उनके पीछे आया और 3 साल पहले हमारे पास आई। हमने उसका नाम स्वीटी रखा। सब कहते थे कि हमें स्वीटी की शादी कर लेनी चाहिए। हमने इस पर चर्चा की और फिर यह कार्यक्रम महज चार दिनों में तैयार किया गया। यहां पर नर कुत्ते शेरू की मालिक मनिता ने कहा, “हम पिछले आठ सालों से शेरू के साथ हैं। हमने हमेशा उसे अपने बच्चे की तरह माना है। हमने अपने पड़ोसियों से अपने कुत्तों की शादी के बारे में चर्चा की लेकिन फिर हम अचानक इसे लेकर सीरीयस हो गए और शादी को तैयार हुए।”