Guru Nanak Dev Jayanti 2021: राष्ट्रपति कोविंद ने गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को गुरू नानक देव की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनके बताये मार्ग पर चलने एवं उनकी शिक्षाओं का पालन करने की अपील की। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘गुरू नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब गुरू नानक देव जी के बताए ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ के मार्ग पर चलें और अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।’’
गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए, हम सब गुरु नानक देव जी के बताए ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ के मार्ग पर चलें और अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 19, 2021