Guna SP Transfer: गुना के SP संजीव कुमार सिन्हा को हटाया, हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद, अंकित सोनी होंगे नए एसपी

Guna SP Transfer: गुना में हनुमान जयंती पर 2 पक्षों में हुए विवाद की वजह से एसपी संजीव कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है। अंकित सोनी गुना के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।

Guna SP Transfer: गुना के SP संजीव कुमार सिन्हा को हटाया, हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद, अंकित सोनी होंगे नए एसपी

हाइलाइट्स

  • गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को हटाया
  • हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद
  • अंकित सोनी गुना के नए एसपी

Guna SP Transfer: गुना में हनुमान जयंती पर 2 पक्षों में हुए विवाद की गाज एसपी पर गिरी है। गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है। अंकित सोनी गुना के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। गृह विभाग से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है।

गुना एसपी को हटाने का आदेश

[caption id="attachment_799177" align="alignnone" width="642"]Guna SP Transfer Hanuman Jayanti controversy Sanjeev Kumar Sinha Ankit Soni ट्रांसफर ऑर्डर[/caption]

IPS संजीव कुमार सिन्हा PHQ अटैच

IPS संजीव कुमार सिन्हा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर PHQ भोपाल अटैच किया है। IPS संजीव कुमार सिन्हा इंदौर में नगरीय पुलिस उपायुक्त के पद पर थे। उन्हें गुना के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी है।

हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद

गुना में मस्जिद के सामने जुलूस को रोककर डीजे बजाने से नाराज लोगों ने विरोध किया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। मस्जिद की ओर से पथराव हुआ तो जुलूस के शामिल लोगों ने भी पथराव किया। स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई थी। इस घटना में बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह के 11 साल के बेटे सहित कई लोग घायल हुए थे। मौके पर पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने भारी पुलिस बल के साथ हालात पर काबू पाया था।

हिंदू संगठनों ने किया था कोतवाली का घेराव

पथराव की घटना से नाराज हिंदू संगठनों ने सिटी कोतवाली का घेराव करके नारेबाजी की थी। प्रदर्शनकारियों ने पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

ये खबर भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में शंकराचार्य की कथा: मंच पर आधे घंटे साथ बैठे सांसद बंटी साहू और नकुलनाथ, पर न बात हुई न नजरें मिलीं

FIR दर्ज, जांच जारी

बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह ने सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने ताजिया कमेटी के अध्यक्ष यूसुफ खान और अन्य लोगों पर पथराव और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।

प्रेम, धोखा और कानून का खेल: शिवपुरी में जज पर लगा दो घर उजाड़ने का आरोप, पत्नी बोली- ‘मुझे धोखे से दिया तलाक’

Shivpuri Civil Judge Affairs: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक सिविल जज पर ऐसा आरोप लगा है जिसने न सिर्फ न्यायपालिका की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि दो परिवारों के टूटने का दर्द भी सामने लाया है। शनिवार को एक महिला और एक युवक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जज पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें धोखे से तलाक, पत्नी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाना और दो घरों को उजाड़ने जैसे दावे शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article