बेरोजगारों के लिए बेहतरीन मौका: गुना में इस दिन रोजगार मेला, मिलेंगे हजारों नौकरियों के अवसर; यहां करें अप्लाई

Guna Rojgar Mela: बेरोजगारों के लिए बेहतरीन मौका: गुना में 23 अगस्त को रोजगार मेला, मिलेंगे हजारों नौकरियों के अवसर; ऐसे करें अप्लाई

Guna-Rojgar-Mela

Guna Rojgar Mela: मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि गुना जिले में 23 अगस्त को रोजगार मेला लगने जा रहा है। ये मेला सुबह 11 बजे से जिला पंचायात विश्राम गृह में लगेगा।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेनद्र सिंह के मार्गदर्शन में ये आयोजन किया जाएगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1825774514913030562

चयनितों को मिलेगा ऑफर लेटर

जिला रोजगार अधिकारी BS मीना के मुताबिक, इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपियां युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार देंगी। इसके साथ ही जो आवेदक चुने जाएंगे उन्हें कंपनी के प्रतिनिधि ऑपर लेटर प्रदान करेंगे।

ये कंपनियां देंगी रोजगार

इस रोजगार मेले में प्राइवेट क्षेत्र की कंपनियां जैसे एल एण्ड टी. कॉन्स्ट्रेक्शन गुना, चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, नौकरीफाये. कॉम, स्टार हेल्थ फाइनेंस लिमी, IEEES एजेन्सी गुना, LIC, SBI लाईफ और ईगल सुरक्षा कंपनी शिवपुरी सहित अन्‍य कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

इन उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

- उम्र 18 से 35 साल होनी चाहिए।

- कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, ITI और डिप्लोमा पास उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

ये लगेंगे जरूरी डॉक्यूमेंट

आयोजित होने वाले प्लेसमेंट में युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र और बायोडाटा के साथ पहुंचना होगा। वहीं विभाग ये साफ करते हुए कहा है कि रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवाओं के लिए कार्यालय की तरफ से कोई भी यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

यहां करें आवेदन

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए विभाग की तरफ से उक्त लिंक https://forms.gle/gYV9o1oD1FjLWvsk6भी जारी किया है। इस लिंक से आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक आज: कर्मचारियों के ट्रांसफर पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article