Guna Encounter News : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आरोपी,पुलिस पर दागी थी गोलियां
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में शिकारियों की धरपकड़ के लिए पहुंची पुलिस टीम के ऊपर हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था। अरोन Guna Firing News में जंगलों में शिकारियों द्वारा Guna Firing News Big Breaking पुलिस पर किए गए हमले में मारे गए पुलिस वालों को लेकर आज सुबह बैठक हुई थी। जिसमें सात लोंगों का नाम के सामने आ आए थे। इसमें से एक की पुलिस फायरिंग में मौत हो guna encounter news चुकी थी। बाकी 6 शिकारी फरार थे।
गुना हमले का दूसरा आरोपी भी ढेर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की पुष्टि
.https://t.co/7JOBFChyZV
.#Guna #Encounter pic.twitter.com/u7ZEuAy5eN— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 14, 2022
आरोपी शहजाद पुलिस मुढभेड़ में मारा गया
वहीं कुछ ही देर पहले एक और guna encounter news आरोपी के मारे जाने की खबर सामने आई। गुना मामला का दूसरा आरोपी पुलिस मुढभेड़ में मारा गया। बताया जा रहा है कि पुलिस और आरोपियों में मुठभेड़ हुई। जिसमें आरोपी शहजाद पुलिस मुढभेड़ में मारा गया। आरोन के पहाड़ी के नजदीक एनकाउंटर हुआ। आरोपी शहजाद ने पुलिस पर 8 राउंड फायर किए थे। पुलिस पर हमले के दूसरे आरोपी के एनकाउंटर की खबर आई। शहजाद खान भी एनकाउंटर में मारे जाने की खबर है।
1—1 करोड़ की मुआवजा
वहीं इस घटना में मारे गए पुलिस कर्मियों 1—1 करोड़ की मुआवजा राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। गुना प्रकरण में ग्वालियर आईजी अनिल शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश सीएम ने दे दिए थे।
0 Comments