गुना में बोरवेल में गिरा बच्चा: पतंग लूटने की होड़ में हुआ हादसा, खेत में खुले बोरवेल में फंसा, रेस्क्यू

Guna Child fell borewell: गुना के राघौगढ़ में पतंग लूटते समय 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया, खेत बच्चे के पिता का ही है, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है

Guna Child fell borewell

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव

Guna Child fell borewell: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपल्या गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सुमित, पुत्र दशरथ मीना, नामक नाबालिग बच्चा बोरिंग के एक खुले गड्ढे में गिर गया है। पतंग लूटते वक्त ये हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बच्चा पिछले 3 घंटे से गड्ढे में फंसा हुआ है। उसकी स्थिति को देखते हुए नली के सहारे उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम गुना के लिए रवाना हो चुकी है।

प्रशासन ने की यह अपील

इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक नेता जयवर्धन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मिलकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुट गए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र चिंतित है। सभी लोग सुमित के बोरवेल से सकुशल निकलने की कामना कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे घटनास्थल पर भीड़ ना लगाएं और रेस्क्यू कार्य में सहयोग करें।

[caption id="attachment_725863" align="alignnone" width="873"]publive-image गुना के पिपल्या गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे के रेस्क्यू के दौरान मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी एवं ग्रामीण।[/caption]

ऐसे पता चला बोरवेल में गिरने का

सुमित शाम करीब 4 बजे अपने खेत पर गया था। वहीं पतंग लूटते समय वह बोलवेल में गिर गया। ये बोरवेल एक साल पहले ही उसके पिता ने खेत में कराया है। जब सुमित काफी देर तक खेत में कहीं नहीं दिखाई दिया तो परिवार वालों ने उसे खोजना शुरू किया। बोरवेल के गड्ढे में देखा तो सुमित का सिर दिख रहा था।

इसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पिपल्या गांव में पहुंच गई। राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ की टीम ने दो JCB की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कराई है। SDM मौके पर रह कर रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

[caption id="attachment_725902" align="alignnone" width="801"]publive-image राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह पिपल्या गांव पहुंचे और अधिकारियों से अपडेट लिया।[/caption]

पाइप से पहुंचा रहे बच्चे तक ऑक्सीजन

मौके पर कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अफसर भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही हैं। मौके पर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैनात है। ऑक्सीजन सिलेंडर की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

पिता भगवान से कर रहे प्रार्थना

सुमित के पिता दशरथ मीणा शाम 6 बजे से मंदिर के बाहर बैठे हैं। वे भगवान से बच्चे के सुकुशल बाहर आने की प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पहले ही बोरवेल कराया था, लेकिन इसमें पानी नहीं निकला था।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article