Advertisment

गुना में एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने पर बच्ची की मौत: दूसरा सिलेंडर भी था खाली, चालक परिजन को सड़क पर उतारकर भागा

Guna Child Death Case: गुना जिला अस्पताल से भोपाल रेफर की गई तीन साल की बच्ची की एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से मौत हो गई।

author-image
Kushagra valuskar
गुना में एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने पर बच्ची की मौत: दूसरा सिलेंडर भी था खाली, चालक परिजन को सड़क पर उतारकर भागा

एंबुलेंस में खत्म हुआ ऑक्सीजन, 3 साल की बच्ची की मौत।

Guna Child Death Case: गुना जिले के अस्पताल से भोपाल रेफर की गई साढ़े तीन वर्ष की मासूम बच्ची की एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से मौत हो गई। घटना के दौरान एंबुलेंस कर्मियों ने दूसरा सिलेंडर लगाया, लेकिन वह भी खाली निकला।

Advertisment

इसके बाद एंबुलेंस कर्मी बच्ची को ब्यावरा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां गेट पर उसे उतारकर स्वजन का सामान फेंककर भाग गए। अस्पताल के डॉक्टर ने जांच करते ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

गुना के ग्राम पटना निवासी बृजेश कुशवाह की बच्ची हर्षिता को 5 मार्च की रात बुखार और दस्त से पीड़ित होने पर जिला अस्पताल लाया गया। गुरुवार शाम तक बच्ची ठीक थी, लेकिन फिर उसकी तबीयत बिगड़ी और शुक्रवार सुबह 6:40 बजे 108 एंबुलेंस से भोपाल रेफर किया गया। रास्ते में सुबह लगभग 8:30 बजे राजगढ़ जिले के ब्यावरा से पहले एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गई।

अस्पताल के गेट पर उतारकर भागे एंबुलेंस स्टाफ

  • बच्ची के दादा ओमकार सिंह कुशवाह ने बताया कि एंबुलेंस में रखा दूसरा ऑक्सीजन सिलेंडर भी खाली था।
  • इसके बाद स्टाफ ने बच्ची और उसके स्वजन को ब्यावरा अस्पताल के गेट पर उतारकर चले गए।
  • वे बच्ची के इलाज की फाइल भी लेकर चले गए। वहां डॉक्टर ने देखते ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
  • ओमकार सिंह ने आरोप लगाया कि इस दौरान उन लोगों के साथ अभद्रता की गई और कहीं शिकायत करने पर धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि ब्यावरा में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ही वे लौट पाए।
Advertisment

प्रशासन और अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया

ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। वहीं, गुना के सीएमएचओ ने 108 एंबुलेंस के प्रदेश संयोजक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

एंबुलेंस स्टाफ और डॉक्टरों का बयान

एंबुलेंस स्टाफ ने कहा कि बच्ची की पल्स घट रही थी और ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, लेकिन बच्ची के स्वजन समझ बैठे कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया है। ब्यावरा में भी गाड़ी 40 मिनट तक खड़ी रही।

जिला अस्पताल, गुना के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि बच्ची की आंतों से अचानक रक्तस्राव हुआ था और ऑक्सीजन से इसका कोई संबंध नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी।

Advertisment

प्रशासन की कार्रवाई

गुना के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि सिविल सर्जन से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों को उजागर किया है और प्रशासन को गंभीर कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।

यह भी पढ़ें-

MP के बजट में जनता को मिलेगी बड़ी खुशखबरी: राज्य में पेट्रोल के गिरेंगे दाम, इस वजह से सरकार घटाएगी वैट

MP Budget 2025-26: 12 मार्च को जारी होगा मध्यप्रदेश बजट, QR कोड स्कैन कर मोबाइल पर पढ़े पाएंगे पूरा बजट

Advertisment
MP news Guna News 3 years old child death case Guna child death case Biaora Civil Hospital Death case guna oxygen shortage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें