Guna Accident: गुना में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी समेत आरक्षक की मौत, अन्य लोग घायल

Guna Accident: गुना में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी समेत आरक्षक की मौत, अन्य लोग घायलGuna Accident: A horrific road accident in Guna, constable including mother and daughter killed, others injured

Guna Accident: गुना में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी समेत आरक्षक की मौत, अन्य लोग घायल

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिस दौरान मौके पर ही महिला और उसकी बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार सुबह साढ़े चार बजे ग्वालियर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरखेड़ा गांव के पास हुई। वहीं जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त परिवार के छह लोग कार से मुरैना में अपने घर दिवाली मनाने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

तीन लोगों की मौत

हादसे में आरक्षक देवेंद्र दुबे (26), अलका शर्मा (34) और अलका की तीन साल की बेटी प्रियांशी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य आरक्षक नीरज शर्मा और उनका बेटा और दुबे की पत्नी घायल हो गए। घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरक्षक शाजापुर जिले में तैनात थे। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article