Gulab Abhiyaan: अमेरिका में किसान आंदोलन के समर्थन में चलाया गया गुलाब अभियान

अमेरिका में किसान आंदोलन के समर्थन में चलाया गया गुलाब अभियान, Gulab Abhiyaan in support of farmer movement in America

ग्वालियर: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

वाशिंगटन। (भाषा) भारत में तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन (Gulab Abhiyaan) कर रहे किसानों के समर्थन में प्रवासी भारतीयों के संगठनों के एक समूह ने आज वैलेंटाइन दिवस (Gulab Abhiyaan) के मौके पर अमेरिका में गुलाब अभियान की शुरूआत की। द ग्लोबल इंडियन प्रोग्रेसिव डायस्पोरा (जीआईपीडी) ने वैलेंटाइन दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर इस अभियान की शुरूआत की है। पूरे विश्व में 14 फरवरी को वैलेंटाइन दिवस मनाया जाता है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले साल नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं ।

अधिकतर लोग पंजाब-हरियाणा से

इनमें से अधिकतर पंजाब एवं हरियाणा (Gulab Abhiyaan) से हैं। इन किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस लेते हुये न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे । सरकार एवं किसानों के बीच हुयी कई दौर की वार्ता के बावजूद गतिरोध समाप्त नहीं हुआ है। जीआईपीडी ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी से इन कृषि कानूनों को वापस लेने का अग्रह करते हुये उन्हें ट्वीट कीजिए और गुलाब भेजिये अथवा अपने अपने क्षेत्र के भारतीय दूतावास, भारतीय महावाणिज्य दूतावास को किसानों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिये गुलाब भेजिये ।’’

भारत में शांति, एकता और सद्भाव रहे

मीडिया बयान में कहा गया है कि दुनिया भर में फैले एक दर्जन से अधिक प्रवासी भारतीयों का संगठन- ‘प्रगतिशील भारतीयों का अंतरराष्ट्रीय समुदाय’ किसानों की मांग का समर्थन करता है और इन कानूनों (Gulab Abhiyaan) को वापस लेने की मांग करता है । इसमें कहा गया है, ’’लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से, साझेदार संगठनों का एक व्यापक गठबंधन हमारे मीडिया भागीदारों और साथी मानवाधिकार संगठनों को आमंत्रित करता है ताकि वे किसानों की आवाज का समर्थन करने में और भारत में शांति, एकता और सद्भाव के लिए एक सार्वभौमिक आह्वान में मदद कर सकें ।’’भाषा रंजन रंजन नीरजनीरज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article