Gujrat: PM नरेंद्र मोदी ने अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास किया उद्धाटन, कही ये बात

गुजरात। देश की बड़ी खबर में आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात के दौरे पर है जहां पर अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया। बताते चलें कि, कोरोना के बाद से सभी कार्यक्रम वर्चुअल हो रहे है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
इस दौरान अडालज में उद्धाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया है। जिसमें कहा कि, मां के आशीर्वाद से हर बार मुझे किसी न किसी तरह से आपके बीच रहने का मौका मिला है आज श्री अन्नापूर्णा धाम ट्र्स्ट के उद्घाटन के साथ-साथ जन सहायक ट्रस्ट हिरामणी धाम का भूमि पूजन भी हुआ है। जहां पर हमारी परंपरा में भोजन, आरोग्य, शिक्षा पर हमेशा से बल दिया गया है। इन्ही तत्वों का मां अन्नपूर्णा धाम में विस्तार किया गया है। इस आरोग्य धाम से गुजरात के सामान्य मानविकों को लाभ होगा। एक साथ कई लोगों के डायलिसिसऔर 24 घंटे ब्लड सप्लाई की सुविधा से अनेक मरीज़ों की सेवा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिसर का उद्घाटन करेंगे।
(सोर्स:डीडी न्यूज) pic.twitter.com/8Y5m3bIJwh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2022
जिला अस्पतालों में शुरू हुई डायलिसिस की सुविधा
आपको बताते चलें कि, हाल ही में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए ज़िला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की बड़ी सुविधा दी है। इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। जहां पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, इन सभी मनावीय प्रयासों के लिए सेवा भाव के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र है।
0 Comments