Gujrat Heavy Rain: सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को दी राहत ! 630 करोड़ रु के पैकेज की घोषणा

Gujrat Heavy Rain: सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को दी राहत ! 630 करोड़ रु के पैकेज की घोषणा

अहमदाबाद। Gujrat Heavy Rain गुजरात सरकार ने 14 जिलो में मानसून के दौरान भारी बारिश की वजह से नुकसान का सामना करने वाले किसानों के लिए शुक्रवार को 630.4 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। राज्य सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी तारीख की घोषणा हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राहत पैकेज को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि इससे 14 जिलों के 2,554 गांवों के करीब आठ लाख किसानों को लाभ होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि पैकेज की घोषणा छोटा उदयपुर, नर्मदा, पंचमहल, नवसारी, वलसाड, डांग, तापी, सूर, कच्छ, जूनागढ़, मोरबी, पोरबंदर, आणंद और खेड़ा जिले में नुकसान आकलन सर्वे करने के बाद की गयी है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए मुआवजा उन किसानों को दिया जाएगा जिनकी फसल खरीफ सत्र में 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराब हो गई है। इनमें केले की फसल शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article