Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के उद्योगपति की बड़ी पहल, अनाथ बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे महेश सवानी

Pahalgam Attack: गुजरात में सूरत के उद्योगपति महेश सवानी ने पहलगाम आतंकी हमले में अनाथ बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का ऐलान किया है।

Surat Industrialist Mahesh Savani

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस घटना में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। कई परिवार इस हादसे में उजड़ गए और कई बच्चे अपने माता-पिता को खोकर अनाथ हो गए। देशभर में इस दर्दनाक घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की जा रही है, वहीं मदद के हाथ भी आगे बढ़ने लगे हैं।

गुजरात के महेश सवानी ने उठाई अनाथ बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी 

ऐसे में गुजरात के सूरत शहर के जाने-माने उद्योगपति और समाजसेवी महेश सवानी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने ऐलान किया है कि इस आतंकी हमले में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनकी पूरी शिक्षा का खर्च वह उठाएंगे। एक वीडियो मैसेज की मदद से महेश सवानी ने कहा कि उनका पीपी सवानी ग्रुप इन बच्चों की स्कूली पढ़ाई से लेकर नीट, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और आगे की उच्च शिक्षा तक की पूरी जिम्मेदारी निभाएगा।

किसी भी बोर्ड के बच्चों को मिलेगी मदद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये सहायता देश के किसी भी कोने से संबंधित बच्चों को मिलेगी, चाहे वे किसी भी शैक्षिक बोर्ड (CBSE, GSEB या अन्य) से पढ़ाई कर रहे हों। यह उनकी ओर से हमले में जान गंवाने वालों के प्रति एक श्रद्धांजलि होगी।

महेश सवानी कई परिवारों के लिए बने उम्मीद की किरण 

महेश सवानी को एक संवेदनशील और समाजसेवी उद्योगपति के रूप में जाना जाता है, और उनका यह कदम उन परिवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है जो इस हादसे में सब कुछ गंवा चुके हैं। शिक्षा के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारने की यह पहल निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।

Bandipora Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों का सफल ऑपरेशन, लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Bandipora Encounter

Bandipora Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार (25 अप्रैल) सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने बांदीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article