GT VS KKR: ईडन गार्डन्स में गुजरात का जलवा, हाई स्कोरिंग मुकाबले में टाइटंस की जीत

आईपीएल 2023 में शनिवार 29 अप्रैल की शाम खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया

GT VS KKR: ईडन गार्डन्स में गुजरात का जलवा, हाई स्कोरिंग मुकाबले में टाइटंस की जीत

GT VS KKR: आईपीएल 2023 में शनिवार 29 अप्रैल की शाम खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 13 गेंद रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ चुकी है।

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गुजरात के लिए सही साबित हुआ। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता को तीसरे ओवर में ही जगदीशन (19) के रूप में पहला झटका लगा। वहीं नंबर- 3 पर उतरे शार्दुल ठाकुर 0 रन पर शमी का शिकार बन गए।

गुरबाज की ताबड़तोड़ पारी

[caption id="attachment_214242" align="alignnone" width="1398"]Rahmanullah Gurbaz पारी के दौरान शॉट खेलते रहमानुल्लाह गुरबाज[/caption]

जहां एक तरफ कोलकाता के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे वहीं सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अफगानी खिलाड़ी ने महज 39 गेंदों में 81 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। आखिर में रसल की 2 चौके और 3 छक्को की मदद से बनाए गए 34 रन की पारी की बदौलत केकेआर ने बोर्ड पर 179 रन टांग दिए।

यह भी पढ़ें…Wrestlers Protest: पहलवानों को मिला केजरीवाल का साथ, जंतर-मंतर पहुंचे दिल्ली सीएम

शंकर के तूफान में बहा कोलकाता

[caption id="attachment_214243" align="alignnone" width="1423"]vijay shankar पारी के दौरान शॉट खेलते विजय शंकर[/caption]

180 रन का पीछा करने उतरी हार्दिक एंड कंपनी के लिए गिल और पंड्या ने जिम्मा संभाला। साहा के जल्दी आउट होने के बाद दोनों ने 51 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। पंड्या ने 26 रन पर बनाए, वहीं गिल ने 8 चौको की मदद से 35 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। दोनों के आउट होने के बाद विजय शंकर और डेविड मिलर ने गुजरात को जीत दिला दी। इस दौरान शंकर ने 24 गेंदों में 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमे 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी मिलर ने भी 2 चौके और 2 छक्को की मदद से 18 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें…Twitter: न्यूज एजेंसी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानिए मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article