Gujarat Rain Alert: देश में बारिश की जहां पर शुरूआत हो चुकी है वहीं पर असम के बाद अब बाढ़ की स्थिति गुजरात में बन गई है जहां पर कई इलाकों में पानी भरने से घरों का सामान पानी में तैरता नजर आया है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और कई पंचायत स्वामित्व वाली सड़कें बंद हो गई है।
राज्य के इन जिलों में जमकर बारिश
आपको बताते चलें कि, दक्षिण और मध्य गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिसके चलते 1,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। यहां पर मौसम के बढ़ते प्रवाह के साथ मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। बताते चलें कि, पानी में डूबने से 61 लोगों की मौत भी सामने आई है।
रेस्क्यू अभियान जारी
आपको बताते चलें कि, गुजरात में बारिश के मौसम में अब तक कुल 61 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के कारण 272 मवेशियों की भी मौत हुई है, इसके अलावा बाढ़ से प्रभावितों के लिए नडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर काम कर रही हैं. विस्थापितों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।