गुजरात।Gujarat Poisonous Liquor Death: इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात से सामने आ रही है जहां पर जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले में खुलासा हुआ है जहां मृतकों की मौत शराब नहीं किसी और पदार्थ को पीने से हुई है। बता दें कि, इस घटना में 29 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
सामने आया ये खुलासा
आपको बताते चलें कि, इस घटना में शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमवार को बरवाला के रोजिद गांव में एक शराब भट्टी पर 9 गांव के लोग शराब पीने आए थे। शराब की जगह मिथेनॉल केमिकल का इस्तेमाल किया था। यह मिथेनॉल अहमदाबाद से लाया गया था। जिसे पीने से संभवत: लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि, बीते दिन सोमवार को 10 लोगों की मौत होने के साथ ही आज 19 मौत के बाद 29 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
मामले में SIT ने जांच की शुरू
आपको बताते चलें कि, मामले की जांच SIT ने शुरू कर दी है। वही पर इस केस में मुख्य आरोपी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यहां देखें खबर
Gujrat Poisonous Liqour Death: फिर जहरीली शराब पीने से 10 लोगों ने तोड़ा दम, क्यों बढ़ रहे मामले