Gujarat officer viral video: अधिकारी पर नोटों की बारिश- ले खा! कितनी हराम की कमाई खाएगा!

अहमदाबाद के एक अधिकारी पर लोगों नोट फेंके, कहा ले खा कितनी हराम की कमाई खाएगा। हाथ जोड़कर बैठा रहा ऑफिसर!

gujarat officer viral video

Gujarat officer viral video: अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक सरकारी ऑफिस के अंदर मौजूद हैं। ये लोग दफ्तर में गले में तख्तियां लटका कर नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो में एक अधिकारी कुर्सी पर हाथ जोड़े हुए बैठा है। वीडियो में लोग गुजराती भाषा में उस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते दिख रहे हैं। साथ ही इन लोगों ने अधिकारी पर नोट भी फेंके। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग गुस्से में अधिकारी पर भड़ास निकाल रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

[video poster="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/ysqNjmkG-website-reel_4-poster.jpeg" width="1080" height="1920" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/ysqNjmkG-website-reel_4.mp4"][/video]

एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। साथ ही यूजर ने लिखा है- ले खा ! कितनी हराम की कमाई खायेगा, जनता ने दिया उसी भाषा में जवाब। अब अधिकारी भी क्या करे उन्हें जॉब पाने के लिए कितनी रिश्वत दी होगी ? अब अपने आका(उच्च अधिकारियों) को दे रहा होगा ? इसका अंदाजा भी लगाना जरूरी है। #viralvideo गुजरात का बताया जा रहा है। 

सोसाइटी में आ रहा गंदा पानी 

इस वीडियो में दिख रहा है कि लोग अधिकारी के सामने सोसाइटी में गंदा पानी आने की शिकायत करते हुए भड़ास निकाल रहे हैं। लोग अधिकारी से कह रहे हैं कि मेरी सोसाइटी में गंदा पानी आ रहा है। एक शख्स ने कहा बिस्मिल्ला सोसाइटी में भी। इतने में लोग कहने लगे- कितना पैसा खाएगा। ले और खा। इसके बाद लोगों ने लिफाफों से पैसे निकाले और अधिकारी के ऊपर फेंक दिए। प्रदर्शन कर रहे लोगों में कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। अधिकारी हाथ जोड़कर अपनी कुर्सी पर बैठा रहता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article