अहमदाबाद। विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद अब कहा जा रहा है कि Gujarat Next CM कल यानी रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। गुजरात बीजेपी मुख्यालय में यह बैठक होने जा रही है। इस दौरान सभी बीजेपी विधायकों को अहमदाबाद आने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि, इस बैठक में ही गुजरात के नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। अभी के Gujarat Next CM लिए नितिन पटेल, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे कई नामों पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे और संभवतः वह आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे।