अहमदाबाद। Gujarat JCB Wedding Viral आम तौर पर आपने शादी के लिए दूल्हे को घोड़े पर या कार में बारात ले जाते हुए देखा होगा क्या आपने कभी जेसीबी पर बारात देखी यदि नहीं तो गुजरात के नवसारी जिले में एक अनोखी शादी हुई जहां दूल्हे ने अपनी शादी को अनोखा बनाने के लिए बुलडोजर पर बारात निकाली थी। बुलडोजर पर निकली बारात की अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं।
जाने क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, पूरा मामला नवसारी के कलियारी गांव का है। जहां आदिवासी धोडीया समाज के केयूर पटेल ने बुलडोजर पर अपनी बारात निकाली है। जिसे लेकर दूल्हे ने बताया कि, अपनी शादी में कुछ अलग हटकर करना चाहता था। यही वजह है कि उसने खुदाई के लिए इस्तेमाल होने वाली जेसीबी मशीन पर अपनी बारात निकालने का सोचा था।
यूट्यूब पर देखी थी बारात
यहां पर दूल्हे ने बताया कि, केयूर पटेल ने बताया कि उसने कुछ समय पहले पंजाब में एक दूल्हे को बुलडोज़र पर बारात निकालने का वीडियो देखा था। वही वीडियो देखकर उसने अपनी बारात भी बुलडोजर पर निकालने की ठान ली थी। दूल्हे ने बताया कि सब लोग गाड़ी लेकर आते हैं…मैं कुछ अलग करना चाहता था इसलिए मैं अपनी शादी पर जेसीबी लेकर आया था। उसने कहा कि मैं कुछ अनोखा करना चाहता था इसलिए मैंने यूट्यूब पर जेसीबी पर बारात निकालने का वीडियो देखा था।
दुल्हन वाले चौंक गए
यहां पर अतरंगी बारात को देखकर दुल्हन वाले खुद चौंक गए। यहां पर कार की जगह जेसीबी को एक महंगी गाड़ी की तरह ही जेसीबी को फूलों से पूरी तरह से सजाया गया था। ढोल बजाते हुए साथ ही डीजे लेकर चल रही ये बारात दुल्हन के घर पहुंची थी। अतरंगी बारात को देखकर स्थानीय लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही देर में वीडियो तेजी से वायरल भी हो गई।