Gujarat, Himachal, MCD Elections 2022: इन दिनों गुजरात, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चुनाव का दौर जहां पर जारी है वही पर 7 और 8 दिसंबर को नतीजे सामने से पहले ही एग्जिट पोल कंपनियों के नतीजे सामने आ रहे है जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पार्टी आप को एमसीडी चुनाव में जीत मिली है तो वहीं पर गुजरात में भाजपा को जीत मिल रही है।
एग्जिट पोल के नतीजों पर खुश हुए केजरीवाल
यहां पर एमसीडी चुनाव में आप को मिल रही जीत पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “दिल्ली एमसीडी का एग्जिट पोल मैंने देखा. मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं. गुजरात में हमारी पार्टी नई है, परसों तक इंतजार कीजिये.” आप संयोजक ने गुजरात एग्जिट पोल के नतीजों को पॉजिटिव बताते हुए कहा, ‘डेब्यू पर पार्टी को 15-20% वोट शेयर मिले तो बड़ी बात है.’ आपको बताते चलें कि, केजरीवाल ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए. उन्होंने सभी वर्गों के लिए बहुत कुछ किया।
जानिए कैसे आए एग्जिट पोल के नतीजे
1- एबीपी न्यूज सी वोटर –
यहां पर बताते चलें कि, हाल ही में सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों की बात की जाए तो, गुजरात में बीजेपी को 128 से 140 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 31-43 सीटें तो आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें मिल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां एबीपी न्यूज सी वोटर ने बीजेपी के लिए 33 से 41 सीटें, कांग्रेस के लिए 24 से 32 सीटें तो आम आदमी पार्टी के लिए जीरो सीट का अनुमान लगाया है।
2- आजतक एक्सिस माय इंडिया –
यहां पर MCD चुनाव को लेकर आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बात करे तो, एग्जिट पोल में बीजेपी को 69 से 91 सीटें तो कांग्रेस को 3-7 सीटें मिल रही हैं. यहां बाजी आप मारती दिख रही है. उसके खाते में 149 से 171 सीटें दिखाई गईं हैं. न्यूज एक्स जन की बात ने बीजेपी को 70 से 92 सीट, कांग्रेस को 4 से 7 सीट तो आप को 159 से 175 सीट दी है।