कपड़ा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, चार लोगों की मौत, कुछ की हालत गंभीर

गुजरात। अहमदाबाद केे नानूकाका एस्टेट के एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग पूरी तरह बुझाने के बाद वहां तलाश शुरू की गई है, तो कपड़े के गोदाम के अंदर 4 लोगों का शव मिला जबकि कुछ लोग झुलसे हालत में मिले।
अहमदाबाद: नानूकाका एस्टेट के एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई।आग को बुझाया जा चुका है।दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया,"गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी।घटना में 6 लोगों को बचाया गया है जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं" pic.twitter.com/qCHqsMCZCh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2020
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया,”गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी।घटना में 6 लोगों को बचाया गया है जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं। फिरहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
#UPDATE अहमदाबाद में एक कपड़े के गोदाम में लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई। https://t.co/IyfZC8Ob4A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2020