कपड़ा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, चार लोगों की मौत, कुछ की हालत गंभीर -

कपड़ा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, चार लोगों की मौत, कुछ की हालत गंभीर

Four dead in a fire in a clothes warehouse in Ahmedabad

गुजरात। अहमदाबाद केे नानूकाका एस्टेट के एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग पूरी तरह बुझाने के बाद वहां तलाश शुरू की गई है, तो कपड़े के गोदाम के अंदर 4 लोगों का शव मिला जबकि कुछ लोग झुलसे हालत में मिले।

 

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया,”गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी।घटना में 6 लोगों को बचाया गया है जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं। फिरहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password