Gujarat Fire News: पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, जान बचाने 5वीं मंजिल से कूदे मजदूर

Gujarat Fire News: पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, जान बचाने 5वीं मंजिल से कूदे मजदूर Gujarat Fire News: A huge fire broke out in the packaging company, laborers jumped from the 5th floor to save their lives

Mumbai Fire: इमारत में लगी भीषण आग, सांस में तकलीफ पर पांच लोग अस्पताल में भर्ती

सूरत। गुजरात के सूरत जिले में सोमवार सुबह पांच मंजिला ‘पैकेजिंग’ इकाई में भीषण आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कडोडोरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई से 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और घटना में कुछ कर्मचारी झुलस भी गए हैं। बचाव अभियान अब भी जारी है।

कडोडोरा के पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल ने बताया कि ‘वीवा पैकेजिंग कम्पनी’ में तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। आग इकाई की पहली मंजिल पर लगी और तुंरत ही अन्य मंजिलों पर भी फैल गई। इमारत के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article