Gujarat Fire News: सूरत के मिल में लगी भीषण आग, दो किलोमीटर तक दिखा धुंआ का गुबार

Gujarat Fire News: सूरत के मिल में लगी भीषण आग, दो किलोमीटर तक दिखा धुंआ का गुबार Gujarat Fire News: A huge fire broke out in a mill in Surat, a plume of smoke was visible for two kilometers

Gujarat Fire News: सूरत के मिल में लगी भीषण आग, दो किलोमीटर तक दिखा धुंआ का गुबार

सूरत। गुजरात के सूरत से एक बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के पांडेसरा जीआईडीसी स्थित राणी सती मिल में भीषण आग लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल के 15 गाडिय़ा घटना स्थल पर पहुंच गई। आग इतनी भयानक है कि, पूरे इलाके में दो किलोमीटर तक धुंआ ही धुआं दिखायी दे रहा है। फिलहाल दमकलकर्मी पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है।

जानकारी के अनुसार, पांडेसरा जीआईडीसी में राणी सती डाईंग प्रीटिंग मिल के अंदर अचानक आग लग गई और आग ने जल्द ही पूरी मिल को अपनी चपेट में ले लिया। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article