Gujarat Elections: जैसे-जैसे गुजरात चुनाव का समय नजदीक आ रहा है पार्टियां चुनाव के लिए ऐड़ी चोटी का दम लगा रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि जहां कांग्रेस पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा कर रही है वहीं अब गुजरात चुनाव में अपनी विरासत बचाने के लिए भाजपा भी ‘ गुजरात जोड़ो यात्रा’ की अहमदाबाद में शुरूआत आज यानि 13 अक्टूबर से करने जा रही है। इस यात्रा का अहमदाबाद में शुभांरभ पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और भारत के गृह मंत्री अमित शाह के हाथों से होगा।
बता दें कि गृह मंत्री सुबह करीब साढ़े दस बजे अहमदाबाद के जंजारका में संत श्री सवैयानाथ समाधि स्थल जाकर दर्शन करेंगे। उसके बाद अमित शाह वह जंजारका में ही’गुजरात गौरव यात्रा’ का उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात के मेहसाणा में ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस मौके पर गुजरात गौरव यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।
‘गुजरात गौरव यात्रा’ रवाना करने से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, “भाजपा एक सक्रिय, समर्थक जिम्मेदार सरकार और उत्तरदायी सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की दुर्दशा को समझती है। कांग्रेस ने वर्षों तक क्या किया? प्रत्येक के खिलाफ भाइयों को खड़ा किया। दूसरे, एक दूसरे के खिलाफ क्षेत्र और जहां जरूरत थी वहां पानी की आपूर्ति नहीं की। जो विकास की यात्रा चलनी थी उसे अतकाया, भटकाया, लटकाया। अब वे खुद फंस गए हैं …”
उन्होंने आगे कहा, “गौरव यात्रा केवल गुजरात के लिए नहीं है, यह पूरे भारत का गौरव स्थापित करने की यात्रा है। यह सौभाग्य की बात है कि गुजरात गौरव यात्रा की ‘गंगोत्री’ है जो देश को वैश्विक मानचित्र पर फिर से स्थापित करने के लिए है। इसे आत्मनिर्भर बनाएं, विकसित करें।”