गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भूपेंद्र पटेल के राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और (नई सरकार के लिए) उनका शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष पाटिल ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे।
भाजपा राज्य की 182 विधानसभा सीट में से 139 पर जीत हासिल कर चुकी है और 17 सीट पर आगे है। पाटिल ने कहा, “भूपेंद्र पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा।”