Gujarat Election 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को मतदान जारी है। दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। दूसरे चरण में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम को मिलाकर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।
पीएम मोदी मतदान के लिए रवाना
गुजरात में वोटिंग को लेकर जबदरस्त उत्साह देखा जा रहा है पोलिंग बूथ पर लंबी लंबी कतारे सुबह से नजर आई। वही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने के लिए राजभवन से रवाना हो चुके है। पीएम मोदी के गृहनगर साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी वोटिंग हो रही है।
गुजरात में बनेगी सरकारः-सोलंकी
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोटाड में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा। वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव में लोगों से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में जरूर भाग लें। आज मतदान अवश्य करें। पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन।
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 4.90 करोड़ वोटर हैं। इनमें 2.53 करोड़ पुरुष और 2.37 करोड़ महिलाएं हैं। गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटों की जरूरत पड़ती है।