Indian Coast Guard: गुजरात एटीएस ने 8 पाकिस्तानियों सहित बोट पकड़ी, 30 किलो हेरोईन भी बरामद

नई दिल्ली। (भाषा) गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मिलकर भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने आज कच्छ जिले के जखाऊ तट के समीप मछली पकड़ने वाली एक नौका पकड़ी जिसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे। नौका में से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।आईसीजी ने टि्वटर पर कहा, ‘‘आईसीजी ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में आज भारतीय समुद्री क्षेत्र में आईएमबीएल (अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा) के समीप जखाऊ तट से पाकिस्तानी नौका पीएफबी (पाकिस्तानी फिशिंग बोट) पकड़ी। इसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे और 30 किग्रा हेरोइन रखी हुई थी।
आईसीजी ने टि्वटर पर कहा, ‘‘आईसीजी ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में आज भारतीय समुद्री क्षेत्र में आईएमबीएल (अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा) के समीप जखाऊ तट से पाकिस्तानी नौका पीएफबी (पाकिस्तानी फिशिंग बोट) पकड़ी। इसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे और 30 किग्रा हेरोइन रखी हुई थी।’’
In a joint operation with ATS Gujarat, Indian Coast Guard (ICG) apprehended one Pakistani boat with 8 Pakistani nationals and 30 kg of heroin, close to the International Maritime Boundary Line (IMBL) in Indian waters, today.
— ANI (@ANI) April 15, 2021
@IndiaCoastGuard in a joint operation with ATS Gujarat apprehended #Pakistani boat PFB NUH with 08 Pak nationals & 30 Kg of heroin off Jakhau #Guajrat close to IMBL in Indian waters today. @drajaykumar_ias @SpokespersonMoD
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) April 15, 2021