Gujarat Assembly Elections 2022: पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी नहीं लड़ेगें चुनाव ! भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट

Gujarat  Assembly Elections 2022: पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी नहीं लड़ेगें चुनाव ! भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट

गुजरात। Gujarat Assembly Elections 2022 इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी है। खबर है कि, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बता दें कि, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

जानें लिस्ट में किसे मिली टिकट

आपको बताते चले कि, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जगह डॉ. दर्शिता शाह को टिकट दिया गया है। इसके अलावा भाजपा ने मौजूदा विधायक बृजेश का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है। मोरबी पुल हादसे के वक्त कांतिलाल लोगों की जान बचाने के लिए मच्छू नदी में कूदे थे। उन्होंने जल्द रेस्क्यू के लिए वीडियो भी पोस्ट किया था। रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट दिया गया है।हार्दिक पटेल को विधानसभा विरामगाम से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है।

यहां पर देखें पूरी लिस्ट

  • घाटलोहिया से भूपेंद्र पटेल
  • अब्दास से सिंहजडेजा
  • गांधी धाम से मालती माहेश्वरी
  • रपार से वीरेंद्र जड़ेजा
  • लिंबाड़ी से जीतू राणा
  • चोटिला से श्यामजी भाई चौहान
  • धंगदरा से पुरोषितम भाई
  • मोरबी से कांति भाई
  • बैंकनर से जीतू भाई सोमानी
  • राजकोट ईस्ट से प्रताप भाई कांगड़
  • राजकोट वेस्ट से दर्शिता प्रकाश
  • जसदन से कुंवर जी बावलिया
  • जेतपुर से जयेश रादडिया
  • जसधर से कुंवरजी भाई
  • जैतपुर से जयेश रादडिया
  • कलावड से बेदजी अमर भाई चौड़ा
  • जामनगर से रवीना जड़ेजा
  • द्वारिका पपुभा से मनेका
  • पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया
  • जूनागढ़ से संजय भाई कोराडिया

बुधवार को हुई थी मीटिंग

आपको बताते चलें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है जहां पर टिकटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में BJP सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बुधवार को मीटिंग हुई। करीब 3 घंटे चली मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह शामिल हुए। बता दें कि, विधानसभा चुनाव 182 सीटों पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article