अहमदाबाद। Gujarat Assembly Elections 2022 गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर आज भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की अपनी 5वीं सूची जारी की। जिसमें तीन उम्मीदवारों के नाम सामने आए है।
जानें कहां से किसे बनाया उम्मीदवार
आपको बताते चलें कि, भाजपा ने खेरालु विधानसभा से सरदारसिंह चौधरी, मानसा से जयंतीभाई पटेल और गरबाड़ा (अजजा) से महेंद्रभाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया है। जहां पर आज निर्वाचन आयोग ने विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए दाखिल 1,362 नामांकन पत्रों में से 999 नामांकन पत्रों को वैध माना है। इसके अलावा पांच दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 341 नामांकन पत्र मिल चुके हैं. दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हुई थी।
दूसरे चरण के नामांकन पत्र की 17 नवंबर अंतिम तिथि
आपको बताते चलें कि, दूसरे चरण में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद और वड़ोदरा सीट के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और उनकी छंटनी 18 नवंबर को की जाएगी। बता दें कि, गुजरात में कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।