/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yhf-gh.jpg)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते देख पार्टियां प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर ही है। जहां बीते दिन ही कांग्रेस ने चुनाव को लेकर पहली सूची जारी किया था। वहीं और 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कांग्रेस पार्टी ने जारी कर दिए है।
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार कांग्रेस ने गुजरात के कई अहम सीटों के लिए पहली लिस्ट जारी किए थे। जिसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी सूची जारी होने के साथ ही पार्टी की ओर से अब तक घोषित किए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 89 हो गई है। जिन नेताओं के नाम दूसरी लिस्ट में शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल उम्मीदवार हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1590776340097413121?s=20&t=gtrT0Dj-Z3ammdzXSenNCA
बता दें कि गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने है। जिसमें प्रथम चरण का चुनाव 1 दिसंबर तो वहीं 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश में भाजपा की फिर वापसी होती है या किसी और पार्टी की सरकार बनेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us