अहमदाबाद। Gujarat Assembly Election 2022 LIVE: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान बृहस्पतिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। आपको बताते चलें कि, गुजरात विधानसभा में अंतिम आकंड़ों में 58.88 फीसदी वोटिंग हुई है।
अंतिम आंकड़ों का आना बाकी
निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है और अपराह्न तीन बजे तक 48.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
दोपहर तीन बजे तक कितना हुआ मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान दर्ज़ किया गया है।
दोपहर एक बजे तक इतना मतदान
आज दोपहर के एक बजे तक 89 सीटों के मतदान पर 34.32% वोटिंग हुई है। सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत तापी में सबसे ज्यादा 46.35% और सबसे कम 30.20% पोरबंदर में दर्ज किया गया है।
19 जिलों में मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं।
AAP के सीएम उम्मीदवार नहीं लाए आईडी
यहां पर आपको बताते चलें कि, मतदान की प्रक्रिया में द्वारका के खंभालिया में मतदान करने पहुंचे AAP के सीएम कैंडिडेट अपना आईकार्ड घर पर ही भूल आए थे। इसके चलते उन्हें 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर-नॉर्थ से बीजेपी के प्रत्याशी है।
788 उम्मीदवार मैदान में
राज्य के 19 जिलों में आने वाली इन सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले फेज में दो करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। पहले फेज की कुल 89 सीटों में से भाजपा के पास सबसे ज्यादा 58, कांग्रेस के पास 26 और BTP के पास 2, NCP के पास एक सीट है।
– पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 18.95% मतदान हुआ।
9 बजे अब तक 4.78 फीसदी वोटिंग
आपको बताते चले कि, पहले चरण में शुरूआती एक घंटे में 4.78 फीसदी वोटिंग हुई है. जिले में सबसे अधिक 7.76 फीसदी मतदान डांग में हुआ है. जिले में सबसे कम मतदान प्रतिशत 3.44 फीसदी भरूच में रहा.
जिलेवार विवरण
- अमरेली 4.68
- भरूच 3.44
- भावनगर 4.13
- बोटाद 4.62
- डांग 7.76
- देवभूमि द्वारका 4.09
- गिर सोमनाथ 5.17
- जामनगर 4.42
- जूनागढ़ 5.04
- कच्छ 5.06
- मोरबी 5.17
- नर्मदा 5.30
- नवसारी 5.33
- पोरबंदर 3.92
- राजकोट 4.45
- सूरत 3.54
- सुरेंद्रनगर 5.41
- तापी 7.25
- वलसाड 5.58
100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने आज उमरगाम में मतदान के पहले चरण में अपना वोट डाला।
निवार्चन आयोग ने दी जानकारी
पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने बताया कि 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण इलाके हैं। उसने बताया कि मतदान पर करीबी नजर रखने के लिए 13,065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया जा रहा है। गुजरात में 27 वर्ष तक शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार सातवीं बार सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है।
भाजपा और कांग्रेस के साथ आप का तेज मुकाबला
अगर वह कामयाब होती है तो वाम मोर्चे की सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी जिसने 2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल चुनाव जीता था। इस बार भाजपा का मुकाबला न केवल अपनी पारंपरिक विरोधी कांग्रेस से है बल्कि आम आदमी पार्टी (आप) से भी है जो अपने आप को मुख्य विपक्षी दल साबित करने के प्रयास में जुटी है। भाजपा और कांग्रेस सभी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप 88 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
जानें चुनाव की अपडेट
- आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #GujratElection2022
- गुजरात: राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। बयान में कहा कि, आज #GujaratAssemblyPol के पहले चरण में हम अवश्य मतदान करें..हमारा जो अधिकार है उनका हम उपयोग करें और सभी उत्सव में है।
- गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ। तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।
बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा ने डाला वोट
यहां पर राजकोट बूथ पर अपना वोट देने के बाद बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा ने कहा कि, ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी।
पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने डाला वोट
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला। यहां कहा कि, इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप अवश्य मतदान करें और मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात में 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
सिलेंडर लेकर डालने पहुंचे वोट
गुजरात के अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले।
- गुजरात: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला।
- सूरत में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने वोट डाला। यहां पर वोट डालने के बाद कहा कि,आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है। एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है। यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है।