Gujarat Assembly Election 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 100 सिर वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा है। जिसमे कहा कि, ये रामभक्तों का गुजरात है।
पीएम मोदी ने क्या कहा बयान में
आपको बताते चलें कि, कलोल, पंचमहल में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में गाली देने का कंपटीशन चल रहा है. कोई मुझे हिटलर तो कोई रावण कहता है, पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार को खुश रखने के लिए खरगे ने मुझे रावण कहा है। मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं। वे वही कहेंगे जो कहने के लिए कहा गया है। कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है। रामभक्तों की भूमि पर उन्हें मोदी जी को 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया। अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते। वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में। वे उस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं।
जेपी नड्डा का बयान
आपको बताते चलें कि, जयपुर में ‘जन आक्रोश यात्रा’ को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि, राजस्थान की भूमि त्याग, तपस्या, शौर्य और बलिदान के लिए पहचानी जाने वाली भूमि है। जन आक्रोश यात्रा के तहत 2 करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा और भाजपा की नीतियों को उन तक पहुंचाया जाएगा।