Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार जारी है वहीं पर भाजपा के पीएम मोदी अपना दम दिखाने के लिए आज सौराष्ट्र में 4 रैलियों में हिस्सा लेकर जनसंवाद करेगे। इसके साथ ही आने वाले पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा।
जानिए आज प्रचार का कार्यक्रम
आपको बताते चलें कि, आज पीएम मोदी चुनाव में आज भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के पक्ष में आज सोमवार (28 नवंबर) को सौराष्ट्र में धुआंधार चार रैलियां करेंगे. पीएम मोदी दोपहर में पालिताणा विधानसभा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद अंजार में सभा को संबोधित करेंगे, फिर जामनगर और राजकोट में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अमित शाह खेरालु, सावली, भिलोडा और अहमदाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
सौराष्ट्र-कच्छ में जमाएगे दबदबा
आपको बताते चलें कि, गुजरात में जहां पर 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है वहीं पर सबसे ज्यादा यहां सौराष्ट्र-कच्छ में 54 सीटें आती हैं। जहां से जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां दमखम लगाती है। पिछले चुनाव की बात की जाए तो, 2017 विधानसभा चुनाव में पाटीदार आंदोलन के चलते बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था. उसके खाते में 23 सीटें आई थी. वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन बीजेपी के मुकाबले अच्छा रहा था. कांग्रेस ने इस इलाके से 54 में से 30 सीटों पर कब्जा किया था। आपको बताते चलें कि, गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. वहीं, दोनों चरणों की मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी. 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में आमतौर पर मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रही है।