नई दिल्ली। Gujarat Assembly Election 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों का आह्वान करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें।’’
इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हो गया। ये सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इस चरण में जिन नेताओं की चुनावी किस्मत दांव पर है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के हर्ष सांघवी, पुरनेश मोदी, पुरुषोत्तम सोलंकी क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा बा जडेजा, कांग्रेस के ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसुदान गढ़वी उसकी गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और सात बार के विधायक और वयोवृद्ध आदिवासी नेता छोटू बसावा शामिल हैं।
अहमदाबाद में करेगे 30 किलोमीटर लंबा रोडशो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को अहमदाबाद शहर में 30 किलोमीटर से अधिक लंबा रोडशो करेंगे। अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। पहले चरण के चुनाव के तहत सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान हो रहा है जबकि अहमदाबाद शहर की 16 सीटों समेत बाकी की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मोदी का विशाल रोडशो दोपहर को अहमदाबाद के पूर्वी क्षेत्र में नरोदा गाम इलाके से शुरू होगा और शाम को पश्चिमी क्षेत्र के चांदखेड़ा इलाके में आईओसी सर्किल पर खत्म होगा। रोडशो हीरावाड़ी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दानीलीमदा, जीवराज पार्क, घाटलोडिया, नरनपुरा और साबरमती समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, यह रोडशो गांधीनगर-दक्षिण सीट के साथ ही अहमदाबाद शहर की 13 सीटों से गुजरेगा।