अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक औसतन 50.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा आदि ने लोगों से मतदान करने की अपील की। गुजरात विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इन जिलों में कुल 14 हजार 975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहां 1.13 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है।
दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि अपराह्न तीन बजे तक, साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 57.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद बनासकांठा में 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ। अहमदाबाद जिले में 44.67 प्रतिशत मतदान हुआ। वडोदरा में 49.69 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहले तीन घंटों में, 41 बैलट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट और 109 वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट) खराब होने के कारण बदले गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानिप क्षेत्र के निशान हाई स्कूल में एक मतदान केंद्र पर सुबह अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया। उनकी सौ वर्षीय मां हीराबा ने भी गांधीनगर जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद शहर के नारनपुरा इलाके में एक नगरपालिका केंद्र में अपना वोट डाला।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के लोग सबकी सुनते हैं, लेकिन जो सच है उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को ‘शानदार तरीके’ से चुनाव कराने और पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ ‘लोकतंत्र का त्योहार’ मनाया। ‘आप’ की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने यहां घुमा इलाके के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
वह देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया सीट से आप के उम्मीदवार हैं, जहां एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था। दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा भाजपा नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर तथा कांगेस नेता जिग्नेश मेवाणी भी मैदान में हैं। दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सभी 93 सीट पर, कांग्रेस 90 सीट पर और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो सीट पर चुनाव लड़ रही है ।अन्य दलों में, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित 14 जिलों की 93 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है।
साल 2017 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने इन 93 में से 51 और कांग्रेस ने 39, सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि तीन सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थी। मध्य गुजरात में, भाजपा ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस को 22 सीट मिली थी। लेकिन उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को 14 सीट मिली थी। गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव में कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं में से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।