Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जहां पर सक्रिय हो गई है वहीं पर हाल ही में भाजपा ने अपने 160 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी की है। उसमे अहमदाबाद जिले की विरमगाम सीट से बीजेपी ने हार्दिक पटेल को टिकट दिया है। बता दें कि, इस बार हार्दिक अपना दम भाजपा के साथ दिखाने वाले है क्या वे जीत को भुना पाएंगे। आइए जानते है स्थिति-
पटेलों के गढ़ में हार्दिक का दांव
आपको बताते चलें कि, पटेलों के गढ़ विरमगाम में कांग्रेस का कब्जा जहां पर 10 सालों से है वहीं पर इस सीट पर अभी भी कांग्रेस की सत्ता बरकरार है। ऐसे में यहां कि, जनता अपना नेता कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा को सौंपती रही है। बताते चलें कि, 2012 विधानसभा चुनाव से ही यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है जिसमें कांग्रेस की महिला उम्मीदवार तेजश्रीबेन पटेल ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. उनको 84 हजार 930 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के नारणभाई पटेल को मात दी थी। जिसके बाद तेजश्री बेन ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हो गई थीं. वो इस चुनाव में हार गईं. कांग्रेस के उम्मीदवार लाखाभाई भीखाभाई भरवाड़ ने जीत दर्ज की थी।
जानिए क्षेत्र में कितने है मतदाता
आपको बताते चेलें कि, यहां पर –
ठाकोर- 55000(लगभग)
पाटीदार-50000(लगभग)
दलित-25000(लगभग)
कोली पटेल-20000(लगभग)
मुस्लिम-19000(लगभग)
अन्य-10000(लगभग)
कुल-265000(लगभग)
(लगभग)