गुजरात। Gujarat Assembly Election 2022 विधानसभा चुनाव के जहां पर कुछ ही दिन बाकी है वहीं पर भाजपा के अलावा आप और कांग्रेस जैसी दिग्गज राजनैतिक पार्टियों क बीच घमासान जारी है यहां पर गुजरात, भाजपा का गढ़ माना जाता है वहीं इस परंपरा को बरकरार रखने के लिए भाजपा के नेताओं का चुनाव प्रचार तेज है। इसे लेकर ही आज पीएम मोदी के अलावा कई दिग्गज नेताओं की रैली होनी है।
जानें कहां- कौन से नेता की होगी रैली
आपको बताते चलें कि,
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी आज मेहसाणा, दाहोद, वडोदरा और भावनगर में रैली करेंगे।
- वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 11 बजे गुजरात के बोटाद में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह भी तीन रैलियां करेंगे. अमित शाह आज राजकोट, सुरेंद्रनगर और सूरत में रैली करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक हफ्ते में तीसरी बार गुजरात दौरा होगा. आज वह द्वारका, कच्छ, मोरबी और सूरत में जनसभा करेंगे।
आप ने भी गुजरात का हुंकार
यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच अब आम आदमी पार्टी भी में लड़ाई में शामिल हो गई है। आप के बड़े नेता गुजरात में डेरा जमाए हुए हैं और दिन-रात पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। जिसे लेकर भाजपा का कहना है कि, आप की लड़ाई हमसे नहीं कांग्रेस से होगी, जब वे इस भेद को तोड़ पाएगे।