Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पर कुछ दिन ही बचे है वहीं पर सभी राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है अब कांग्रेस की ओर से अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी दम भरने वाले है इसे लेकर ही भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ वे गुजरात चुनाव के प्रचार में रंग भरने वाले है जिसके लिए उनका शेड्यूल जारी हुआ है।
22 नवंबर को करेगे चुनाव प्रचार
आपको बताते चलें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए है यहां पर भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक के दौरान राहुल गुजरात का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि, वे तय शेड्यूल के मुताबिक 22 नवंबर को चुनाव प्रचार करेगें। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के चुनाव के होने वाले प्रचार में शामिल नहीं होने की वजह से आलोचनाओ से घिर गए थे। बताया जा रहा है कि, हिमाचल चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की भी मांग थी कि राहुल गांधी राज्य में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचते, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने अपनी पदयात्रा जारी रखा।
जानें बीजेपी नेता ने क्या कही थी बात
आपको बताते चलें कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर हार के डर से चुनाव प्रचार से दूर रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, “राहुल गांधी कहां हैं, कहां गायब हैं? वह यात्रा पर हैं, लेकिन हिमाचल के साथ ऐसी उदासीनता क्यों?” माना जा रहा है कि इन्हीं सवालों की वजह से पार्टी लीडरशिप ने राहुल गांधी को गुजरात में प्रचार के लिए जाने का आग्रह किया है। बता दें कि, कांग्रेस ने 4 नवंबर को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 43 उम्मीदवारों के नाम थे. 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 10 नवंबर को घोषित की गई थी. इसके बाद सात उम्मीदवारों की एक लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई।