Gujarat Accident: दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर, पांच की मौत, तीन घायल

Gujarat Accident: दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर, पांच की मौत, तीन घायल Gujarat Accident: Fierce collision between two vehicles, five killed, three injured

Gujarat Accident: दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर, पांच की मौत, तीन घायल

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले के वलाना गांव के निकट शनिवार सुबह एक टैंकर के वैन से टकरा जाने से वैन सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वटमान को भावनगर से जोड़ने वाली सड़क पर दुर्घटना सुबह पांच बजे हुई।

कोठ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया,‘‘ आठ लोग एक वैन से आनंद जिले के खंभात जा रहे थे। वैन सड़क पर गलत दिशा में चल रही थी और तभी वलाना गांव के निकट एक टैंकर ने वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक ने खंभात के एक अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए।’’

अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और शवों को निकालने में कई घंटे लग गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों का खंभात के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article