Advertisment

अंबेडकर पार्क से फिर हुंकार भरेंगे अतिथि शिक्षक: इस बार सिर्फ महापंचायत की घोषणा पर होगी बात, ये है पूरा प्लान!

Bhopal Atithi Shikshak Andolan: अतिथि शिक्षक इस बार महापंचायत की घोषणा की मांग पर डटे रहेंगे, ऐसे में आंदोलन एक दिन से अधिक भी चल सकता है।

author-image
Rahul Sharma
Bhopal-Atithi-Shikshak-Andolan

Bhopal Atithi Shikshak Andolan: गांधी जयंती 2 अक्टूबर, बुधवार को प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं। 10 सितंबर के हुए महाआंदोलन की तरह अतिथि भोपाल के अंबेडकर पार्क से दोबार हुंकार भरेंगे।

Advertisment

हालांकि इस बार आंदोलन महापंचायत की घोषणाओं को लेकर ही हो रहा है। अतिथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे बात सिर्फ महाआंदोलन में हुई घोषणाओं को लेकर ही करेंगे।

दूर दराज के इलाकों से रवाना हुए अतिथि

प्रदेश के दूर दराज के इलाकों से अतिथि शिक्षक भोपाल के लिए 1 अक्टूबर की दोपहर से ही रवाना होना शुरु हो गए हैं। अतिथियों का भोपाल पहुंचने का सिलसिला मंगलवार रात से ही शुरु हो जाएगा।

अतिथि शिक्षक ट्रेन और बसों के माध्यम से भोपाल पहुंच रहे हैं। अधिकांश अतिथि शिक्षक 2 अक्टूबर की सुबह ही भोपाल आएंगे।

Advertisment

इस बार ज्यादा दिनों तक चल सकता है आंदोलन

अतिथि शिक्षक इस बार महापंचायत की घोषणा की मांग पर डटे रहेंगे। ऐसे में संगठनों ने एक से अधिक दिन आंदोलन चलने की रणनीति पर काम पहले ही कर लिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841077699684581739

सोशल मीडिया ग्रुपों पर अतिथियों से अपील की जा रही है कि वे 2 से 3 तीन की तैयारी के हिसाब से भोपाल आएं। जरुरत पड़ी तो अतिथि मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे।

21 दिन बाद दोबारा इसलिए भड़की आंदोलन की चिंगारी

1. महापंचायत को भूल जाओ:10 सितंबर को महाआंदोलन की शाम को अतिथि शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल विभागीय मंत्री से वार्ता के लिये पहुंचा। यहां मंत्री ने पहले ही एक दिया कि महापंचायत की घोषणाओं को भूल जाओ, आज की बात करो। ये बयान जैसे ही अतिथियों के बीच पहुंचा, अतिथि काफी निराश हुए, क्योंकि आंदोलन ही महापंचायत की घोषणाओं को लेकर किया जा रहा था।

Advertisment

MP-Bhopal-Guest-Teacher-Protest

2. तात्कालिक मांग पर भड़के अतिथि:महाआंदोलन के एक दिन बाद 11 सितंबर को अतिथि शिक्षक संगठनों ने तात्कालिक समस्याओं के निराकरण की मांग पर आंदोलन वापस ले लिया था। जिसके बाद अतिथि शिक्षकों में अपने ही संगठन के प्रति नाराजगी थी। अतिथि शिक्षकों का मानना था कि महापंचायत की घोषणाओं पर ही बात होना चाहिए थी।

MP-Bhopal-Guest-Teacher-Protest

3. स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से आक्रोश:स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने बयान दिया कि अतिथि हैं तो क्या घर पर कब्जा कर लेंगे। उनके इस बयान से अतिथि शिक्षक और अधिक भड़क गए। हालांकि दो दिन बाद राव उदयप्रताप सिंह ने अपने इस बयान पर खेद व्यक्त कर दिया था, लेकिन तब तक बयान ने आग में घी डालने का काम कर दिया था।

publive-image

4. आज तक जारी नहीं हुए आदेश:जिन तात्कालिक मांगों के निराकरण के आश्वासन के साथ महाआंदोलन खत्म हुआ था उसके आदेश विभाग से आज तक जारी नहीं हो सके। अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग अब तक पूरी नहीं। विसंगतियों के बीच जूझ रहे अतिथि हर दिन डीपीआई पहुंचे, लेकिन वहां भी ठीक से जवाब देने वाला कोई नहीं।

Advertisment

शिवराज के आश्वासन से जगी उम्मीद

अतिथि शिक्षक दो बार शिवराज सिंह चौहान से मिले। पहली मुलाकात भोपाल बंगले पर और दूसरी बार भैरुंदा में काफिला रोककर अतिथि शिक्षकों ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

MP-Shivraj-Singh-Chouhan

दोनो ही बार शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे अपनी घोषणाएं पूरी करवाएंगे और इसे लेकर बात भी करेंगे। बता दें कि अतिथि शिक्षकों के लिए महापंचायत में घोषणाएं मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने ही 2 सितंबर 2023 को की थी।

ये भी पढ़ें: MP में सबसे पहले यहां से होगी मानसून की विदाई: आज इन 17 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें मौसम के हाल

Advertisment

अतिथि मामले में हुई जीतू की एंट्री

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी अतिथियों के मुद्दे को लेकर क्लीयर मैसेज दे दिया है। जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अतिथियों के साथ है और हम मिलकर इस मुहीम को अंजाम तक पहुंचाएंगे।

अतिथि शिक्षक द्वारा 29 सितंबर को शिवराज सिंह चौहान से प्रश्न पूछे जाने वाले एक वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए जीतू पटवारी ने लिखा कि मैं मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों से कहना चाहता हूं शिवराज सिंह चौहान अकेले नहीं हैं।

बीजेपी के नेताओं, विधायकों और सांसदों से भी यही सवाल पूछना चाहिए। जो जहां मिले, वहीं रोककर पूछें, नहीं सुने तो पोस्टकार्ड लिखें, ईमेल करें।

Advertisment

ये भी पढ़ें: बुलडोजर मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: अतिक्रमण से बने मंदिर-मस्जिद या दरगाह बाधा नहीं बन सकते, पढ़ें पूरी खबर

Bhopal Atithi Shikshak Andolan mahapanchayat ki ghoshna Guest teachers to protest अतिथि शिक्षक आंदोलन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें