हाइलाइट्स
-
गेस्ट लेक्चरर नीति 2024 को मंजूरी
-
खाली पदों के अनुसार होगी भर्ती
-
65 की उम्र तक के आवेदक भी पात्र
CG Guest Lecturer Bharti 2024: छत्तीसगढ़ सरकार ने व्याख्याता बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।
प्रदेश के कॉलेजों में अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग में गेस्ट लेक्चरर नीति-2024 (Guest Lecturer Policy 2024) को मंजूरी मिलने के बाद इनके वेतन निर्धारण और शैक्षणकि योग्यता और उम्र की सीमा को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है।
इसके अनुसार ही युवाओं अतिथि व्याख्याता के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
इसको लेकर पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में गेस्ट लेक्चरर नीति-2024 (Guest Lecturer Policy 2024) को मंजूरी दे दी गई है।
इसके बाद अब प्रदेश के जिन कॉलेजों में जिस विषय के शिक्षकों (CG Guest Lecturer Bharti 2024) की कमी है, वहां जरूरत के अनुसार अतिथि व्याख्याता की भर्ती की जाएगी।
इन विषयों के व्याख्याता होंगे अतिथि
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। #VishnuKaSusashan pic.twitter.com/FKKtPoKsjj
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 19, 2024
बता दें कि प्रदेश में नई अतिथि व्याख्याता नीति (Guest Lecturer Policy 2024) की घोषणा के बाद उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही कॉलेजों को भी अनुमति देने वाला है।
इसमें कॉलेजों में जिस विषय के टीचर नहीं है, वहां जरूरत के अनुसार अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति (CG Guest Lecturer Bharti 2024) तुरंत होगी।
सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्राध्यापक (Guest Lecturer), सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल व क्रीड़ा अधिकारी के पद (CG Guest Lecturer Bharti 2024) खाली होने की वजह से पढ़ाई के अलावा प्रैक्टिकल, खेलकूद व लाइब्रेरी के काम प्रभावित होते हैं।
इस वजह से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए यह नीति लागू की गई है। अतिधि व्याख्याता (Guest Lecturer), अतिथि ग्रंथपाल व अतिथि क्रीड़ा अधिकारी न मिलने पर उनकी जगह अतिथि शिक्षण सहायक, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक नियुक्त किए जा सकेंगे।
इसी सत्र से लागू होगी नीति
अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अनुसार लेक्चरर (Guest Teacher) की सेवाएं संतोषजनक न नहीं पाई जाती है तो अतिथि व्याख्याता (CG Guest Lecturer Bharti 2024) को हटाया जाने का अधिकार रहेगा।
इनकी नियुक्ति सीधी भर्ती की प्रक्रिया के तहत होगी। ये सीधी भर्ती के खाली पदों (CG Guest Lecturer Bharti 2024) पर नियुक्त किए जाएंगे।
यह नीति इसी सत्र से आदेश तक लागू रहेगी। इसके लिए 5-6 सदस्यों को समिति का गठन किया जाएगा।
खाली पदों के विज्ञापन होंगे जारी
समिति में कुलपति द्वारा नामित अधिकारी या विश्वविद्यालय अध्ययन शाला (CG Guest Lecturer Bharti 2024) के विभागाध्यक्ष, काॅलेज के प्राचार्य, सबसे वरिष्ठ शिक्षक अध्यक्ष रहेंगे।
एक-एक सदस्य अजा, अजजा और ओबीसी और महिला वर्ग (OBC and Women Category) से होंगे। भर्ती के लिए विषयवार अतिथि लेक्चरर (CG Atithi Vyakhyata Bharti) एवं अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
विवि, कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी भी चस्पा की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने उच्च शिक्षा विभाग एप तैयार करेगा।
ये आवेदक होंगे लेक्चरर के लिए पात्र
आवेदक छत्तीसगढ़ (CG Guest Lecturer Bharti 2024) का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रदेश के मूलनिवासी को प्राथमिकता रहेगी।
अतिथि व्याख्याता (Guest Teacher), अतिथि ग्रंथपाल व अतिथि क्रीड़ा अधिकारी के लिए विश्वविद्यालय, कॉलेजों की व्यवस्था (CG Atithi Vyakhyata Bharti) के अनुसार शैक्षणिक योग्यता।
अतिथि शिक्षण सहायक, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक के लिए 55 प्रतिशत अंक जरूरी है।
दिव्यांग व आरक्षित वर्गों (OBC and Women Category) के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी होंगे।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश कॉलेजों के लिए उपरोक्त शैक्षणिक अहर्ता के अलावा अंग्रेजी बोलने पढ़ाना आना जरूरी है।
आयु सीमा अतिथि व्याख्याता व अतिथि शिक्षण (Atithi Shikshak) सहायक 65 वर्ष निर्धारित की है।
अतिथि ग्रंथपाल, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी, अतिथि ग्रंथपाल सहायक व अतिथि क्रीड़ा सहायक 62 वर्ष तक सीमा निर्धारित की गई है।
इस तरह से मिलेगा मानदेय
40 से 45 मिनट व्याख्यान (CG Guest Lecturer Bharti 2024) देने पर अतिथि व्याख्याता को मानदेय 400 और अतिथि शिक्षण सहायक को मानदेय 300 रूपए दिए जाएंगे।
हर दिन चार पीरियड पढ़ाने पर अतिथि व्याख्याता 1600 रुपए और अतिथि शिक्षण सहायक को 1200 रुपए मिलेंगे।
60 मिनट व्याख्यान देने पर अतिथि व्याख्याता 500 रुपए और अतिथि शिक्षण सहायक को 350 रुपए मिलेंगे।
रोज चार पीरियड पढ़ाने (Atithi Shikshak) पर अतिथि व्याख्याता 2000 रुपए और अतिथि शिक्षण सहायक को 1400 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाएंगे।
इन्हें इतना मिलेगा दैनिक मानदेय
रोज 7 घंटे कार्य अवधि पर अतिथि ग्रंथपाल (CG Guest Lecturer Bharti 2024) या क्रीड़ा अधिकारी को 1600 रुपए प्रतिदिन और अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति माह।
अतिथि ग्रंथपाल सहायक या अतिथि क्रीड़ा सहायक को 1200 रुपए रोज या अधिकतम 30 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
ऐसी स्थिति में होगी सेवा खत्म
अतिथि व्याख्याताओं (CG Guest Lecturer Bharti 2024) के लिए नियम शर्तें भी लागू की गई है। इसके तहत शपथ पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र या कोई अन्य दस्तावेज फर्जी या फिर गलत मिलता है तो उम्मीदवार की सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी जाएगी।
आवेदक समय पर हाजिर नहीं होता है तो उसकी नियुक्ति निरस्त मानी जाएगी।
15 दिन तक लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
समान अंक होने पर आयु में कनिष्ठ व्याख्याता की नियुक्ति निरस्त होगी।
लगातार तीन बार मूल्यांकन संतोषजनक न पाए जाने पर अगले सत्र में नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
एक साथ दो संस्थाओं में काम नहीं कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: साय कैबिनेट के कई अहम फैसले: अब सरकार खुद खरीदेगी शराब, एफएल 10 लाइसेंस की व्यवस्था को किया गया समाप्त
2 हजार से ज्यादा पद खाली
छत्तीसगढ़ (CG Guest Lecturer Bharti 2024) में वर्ष 2019 में सेट की परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रदेश में अलग-अलग विषयों में लगभग 2 हजार से ज्यादा पद खाली हैं।
इसमें सभी विषय शामिल हैं, जिनके पद खाली हैं। इनमें हिंदी 170, अंग्रेजी 172, राजनीति शास्त्र 130, अर्थशास्त्र 92, समाजशास्त्र 128, इतिहास 51, भूगोल 83,
फिजिक्स 151, गणित 178, केमिस्ट्री 169, बॉटनी 164, जूलॉजी 170, कंप्यूटर साइंस 29, माइक्रोबायोलॉजी 11, बायोटेक्नोलॉजी 12, जियोलॉजी 20, कॉमर्स 260, विधि 38, गृह विज्ञान 16,
लोक प्रशासन 8, मनोविज्ञान 11 और आईटी में 10 पद खाली हैं। इन पदों की पूर्ति के लिए अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति की जा सकती है। यह आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुनसा दिए गए हैं।