Guddu Muslim STF Encounter : क्या असद के बाद मारा जाएगा एक और शूटर गुड्डू मुस्लिम, जारी एसटीएफ़ की मुठभेड़

अतीक अहमद के एक और शूटर गुड्डू मुस्लिम के साथ एसटीएफ़ की मुठभेड़ हो रही है।

Guddu Muslim STF Encounter : क्या असद के बाद मारा जाएगा एक और शूटर गुड्डू मुस्लिम, जारी एसटीएफ़ की मुठभेड़

उत्तरप्रदेश। Guddu Muslim STF Encounter  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अतीक अहमद के एक और शूटर गुड्डू मुस्लिम के साथ एसटीएफ़ की मुठभेड़ हो रही है। बता दें कि,  हाल ही में पुलिस ने असद को मार गिराया है। 

पुलिस को मिले थे इनपुट्स

जानकारी के मुताबिक  मेरठ से जिस मार्केट से होते हुए वह फरार हुआ है वहां के कई लोकेशन की जानकारी एसटीएफ को मिली है। यूपी एसटीएफ सरगर्मी से गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापे मार रही है। अखलाक से उसके छिपने के ठिकाने के कई इनपुट्स मिले हैं।

पढ़ें ये खबर भी - https://bansalnews.com/atik-ahmad-son-encounter-atiqs-heart-broken-by-asads-encounter-cried-bitterly-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article