नई दिल्ली। GST Review Meeting कसीनो, रेस कोर्स (घुड़दौड़)और ऑनलाइन गेमिंग पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की समीक्षा के लिए गठित मंत्रियों की समिति ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। इसे जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में रखा जाएगा।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अगुवाई में मंत्रियों के समूहों (जीओएम) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पिछली बैठक में सर्वसम्मति से इन सेवाओं पर कर की दर को बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का निर्णय लिया था। जीओएम ने बुधवार को फिर से बैठक की और कर के उद्देश्य से इन सेवाओं के मूल्यांकन के तरीके को अंतिम रूप दिया।
संगमा ने ट्वीट किया, ‘‘कसीनो, रेस कोर्स (घुड़दौड़) और ऑनलाइन गेमिंग पर कर लगाने को लेकर मंत्रियों के समूह (जीओएम) में सहमति बन गई है। यह रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक या दो दिन में सौंप दी जाएगी। इसे जीएसटी परिषद की अगली बैठक में रखा जाएगा।’’ अभी कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है।