नई दिल्ली। अब से ऑनलाइन गेम पर 28% जीएसटी देना होगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह जानकारी दी है। इस संबंध में सीबीआईसी के प्रमुध विवेक जौहरी ने शनिवार को जानकारी दी है कि ऑनलाइन गेम के माध्यम से जीती गई रकम पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हलांकि, अब तक इस संबंध में गठित मंत्रियों के समूह जीओएम की रिपोर्ट पर बैठक में चर्चा नहीं हो सकी है। लेकिन यह राय विभाग की ओर से दी गई है।
बता दें कि देशभर में इन दिनों मासूम बच्चे ऑनलाइन गेम्स के नशे के शिकार हो रहे है। ऐसे कई मामले सामने आए है जिनमें बच्चे एडिक्शन तक पहुंच चुके है। बात यहां तक पहुंच गई है कि कई परिजनों ने अपने बच्चों में वीडियो गेम एडिक्सन के चलते चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क साधा। ऑनलाइन वीडियो गेम से बच्चों को खतरा तो बनता ही जा रहा है तो वही परिजनों की मुसिबतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में कोरोना के मामलों की तरह मामले सामने आने लगे हैं।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर ऐसे कई अभिभवकों ने संपर्क किया है जो अपने बच्चों के वीडियो गेम एडिक्सन से परेशान है। माता पिता का कहना है कि वीडियो गेम के चलते बच्चों में काफी परिवर्तन देखा गया है। बच्चों को वीडियो गेम के अलावा कुछ सूझता ही नहीं, यहां तक की उन्हें खाने पीने की भी परवाह नहीं है। बताया जा रहा है कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर दो काफी गंभीर मामले है। अब ऐसे में ऑनलाइन गेम पर 28% जीएसटी लगाए जाने का फैसला कुछ हद तक बच्चों की लत भी छुड़ा सकता है।