GST Officer And Businessman Dispute: रायपुर में एक व्यापारी ने जीएसटी विभाग की महिला इंस्पेक्टर को धमकी दी थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद जीएसटी विभाग ने व्यापारी के घर और प्रतिष्ठान पर छापा मारा।
अब जीएसटी विभाग के अधिकारी व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए गुढ़ियारी थाना पहुंचे हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर रही है। इस पर जीएसटी अधिकारियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
सरकारी कर्मचारी को न्याय नहीं मिल रहा है: जीएसटी निरीक्षक
जीएसटी निरीक्षक आकाश त्रिपाठी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वे गुढ़ियारी थाने गए थे, लेकिन वहां उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पुलिस ने यह कहा कि पहले पीड़ित महिला इंस्पेक्टर और आरोपी व्यापारी का मोबाइल जब्त कर जांच की जाएगी, फिर कार्रवाई की जाएगी। आकाश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि यदि एक सरकारी कर्मचारी को न्याय नहीं मिल रहा है, तो आम जनता पुलिस पर कैसे विश्वास कर सकती है कि उन्हें न्याय मिलेगा।
जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी: एडिशनल एसपी
इस मामले में एडिशनल एसपी सिटी, लखन लाल पटले ने कहा कि एफआईआर के लिए आवेदन प्राप्त हो चुका है और जांच जारी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या था मामला?
आपको बता दें कि रायपुर में एक व्यापारी ने महिला इंस्पेक्टर को धमकी दी थी जब महिला अधिकारी ने उससे उसकी फर्म की स्थिति के बारे में पूछा था। सवाल केवल यह था कि “क्या आपकी फर्म चल रही है या बंद है?” इस साधारण सवाल पर व्यापारी ने अपना आपा खो दिया और महिला अधिकारी को फोन पर धमकी देने लगा।
वॉयस रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल
व्यापारी ने बातचीत के दौरान महिला अधिकारी पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाया और कहा, “हम लोगों ने ही सरकार बनाई है। विष्णुदेव साय से मेरे बारे में पूछ लेना। मैं तुम्हें ट्रैप करवा दूंगा।” इसके साथ ही उसने ओपी चौधरी को बुलाकर महिला अधिकारी की शिकायत करने की धमकी भी दी। इस पूरे संवाद की वॉयस रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: CGPSC घोटाला: सोनवानी और गोयल की न्यायिक रिमांड बढ़ी, 20 दिसंबर तक रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगे दोनों आरोपी