Advertisment

GST Council Meeting: पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाना चाहती है केंद्र सरकार, दर राज्य तय करें, जानें बड़े फैसले

GST Council Meeting: GST काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे में लाना चाहती है। दर राज्य तय करेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
GST Council Meeting: पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाना चाहती है केंद्र सरकार, दर राज्य तय करें, जानें बड़े फैसले

GST Council Meeting: दिल्ली में GST काउंसिल की 53वीं मीटिंग हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई फैसले लिए गए। इस दौरान ये चर्चा हुई कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाना चाहती है। इसके लिए राज्यों से GST की दर तय करने के लिए कहा गया है।

Advertisment

बैठक में बड़े फैसले

GST काउंसिल की बैठक में सोलर कुकर पर 12 प्रतिशत GST लगाने की मंजूरी दी गई है। GST अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिस के लिए ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही फेक इनवॉइस पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए डिमांड नोटिस पर ब्याज और जुर्माना माफ होगा, अगर 31 मार्च 2025 तक टैक्स का भुगतान किया जाता है।

सोलर कुकर पर 12 प्रतिशत GST

GST काउंसिल ने सभी सोलर कुकर पर 12 प्रतिशत GST लगाने की सिफारिश की है। सिंगल या डबल एनर्जी सोर्स हो 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा।

Advertisment

प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर GST से छूट

प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, क्लॉक रूम और बैटरी चालित कार सेवाएं GST के दायरे से बाहर रहेंगी।

छात्रावासों को छूट

GST काउंसिल की बैठक में शैक्षणिक संस्थानों के बाहर के छात्रों के लिए छात्रावासों को GST में छूट देने का फैसला किया। आवास सेवाओं की आपूर्ति की कीमत 20 हजार रुपए हर महीने है।

ये खबर भी पढ़ें:देश में एंटी-पेपर लीक कानून लागू, जानें इससे क्या होगा फायदा

Advertisment

मिल्क कैन और फायर स्प्रिंकलर

GST काउंसिल ने मिल्क कैन की खरीदी पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की है। सभी कार्टन बॉक्स पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा। फायर स्प्रिंकलर पर भी 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें